बदलाव/Change


बदलाव तो आया है।
यह उम्र का पढ़ाव ही तो लाया है,
एक बदलाव तो आया है।

उड़ते रहने तलब थी, अब एक ठहराव सा आया है,
हो न हो, बदलाव तो आया है।

पहले फिजूल खर्ची, और “अब किसने किधर पैसा बचाया है?”,
यकीनन, बदलाव तो आया है।

किस लड़की से इश्क करें, और अब “किस लड़की को मां से मिलवाया है?”
जी बदलाव तो आया है।

घूमने जाना मतलब बियर ठंडी, और अब “Limca, eno, अन्य दवाइयां कौन लाया है?”
बदलाव तो आया है।

मेखाने जाना पहले, और अब आज दोस्तों ने चाय-पकोडों पर बुलाया है,
हम सब में यह बदलाव तो आया है।

बिन सर-पैर की बातें करना, और आज उन्हीं बातों ने याद करने पर हसाया है,
यह भी एक बदलाव तो आया है।

दुनिया बेहद हसीन थी, पर दुनियादारी ने बहुत कुछ सिखाया है,
खुद में एक बदलाव तो आया है।

बदलाव ही तो एक मात्र स्थिरता है, यह भी तो उसी ने सिखलाया है,
यही तो उसकी माया है!
सोच का यह बदलाव, बदलाव ही तो लाया है!

– प्रभास बाहुबली तिवारी।

4 thoughts on “बदलाव/Change

Your words matter...